![WhatsApp Image 2024 01 24 at 08.07.39 e359dd8d](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-01-24-at-08.07.39_e359dd8d.jpg)
CGPEB Recruitment 2024: शिक्षा विभाग (Education Department) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB), रायपुर ने लेबोरेटरी तकनीशियन के रूप में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल यानी 18 फरवरी है. उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किए हैं, आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के जरिए तुरंत आवेदन कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 260 पदों पर बहाली की जाएगी. यह भर्ती प्रक्रिया लेबोरेटरी तकनीशियन की भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवारों का चयन करने के लिए डिज़ाइन की गई है. अगर आप भी शिक्षा विभाग में नौकरी पाने का मन बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
फॉर्म भरने के लिए जरूरी योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट की डिग्री और डिप्लोमा होना चाहिए.
सीजीपीईबी में नौकरी पाने की आयु सीमा
उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 31 जनवरी 2019 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
नहीं लगेगा कोई शुल्क
सीजी लैब तकनीशियन की नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
CGPEB Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
CGPEB Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
ऐसे मिलेगी इन पदों पर नौकरी
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन नीचे बताए अनुसार विभिन्न चरणों में उनके प्रदर्शन के आधार पर होगा.
लिखित परीक्षा
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
पर्सनल इंटरव्यू