भिलाई3 । नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा द्वारा दिनांक 09 फरवरी 2024 को शक्ति वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में सभी वार्ड के नागरिकों ने पहुँचकर अपनी सहभागिता प्रदान की। बता दें कि स्व-सहायता समूह (सेल्फ हेल्प ग्रुप) जिसका गठन महिलाओं को अनेक प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए किया जाता है। उन महिलाओं को भागीदारी से महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को सार्थक करने शासन द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन एवं क्रियान्वयन किया जा रहा है।
वर्तमान में शासन की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना जिसका नाम महतारी वंदन योजना के लिए महिलाओं में एक अलग उत्साह आज के शिविर में भी देखा गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, असंगठित कर्मकार, जननी सुरक्षा योजना, मातृ वंदन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, पीएम स्वनिधि योजना के स्टाल में भी बड़ी संख्या में लोगो की उपस्थित रही।समाचार लिखे जाने तक भिलाई-चरौदा निगम द्वारा आयोजित आज के शिविर में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक लोगो में 20 लोगो को आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रदान किया गया। वही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 09 आवेदन प्राप्त हुये तथा 03 आवेदन संभावित हितग्राहियो वितरीत किये गये।
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त करने वालो द्वारा 236 आवेदन प्राप्त हुये, जबकि पीएम स्वनिधि योजना के 26 आवेदन प्राप्त हुये। महतारी वंदन योजना के 150 आवेदन वितरित किये गये तथा 75 आवेदन प्राप्त हुये। 14 हितग्राहियो के नये जनधन खाते खोले गये तथा असंगठित कर्मकार श्रमिक कार्ड का लाभ 20 लोगो को लाभ प्रदान किया गया। निगम से प्रभारी आयुक्त श्री सुनील जैन, सहायक अभियंता देवेन्द्र पाण्डये, उपअभियंता विक्टर वर्मा, मुकेश रात्रे, सहायक राजस्व अधिकारी श्रीमती अरूणिमा दुबे, प्रभारी लेखाधिकारी लिंगेश्वर राव, सुरेश नासरे, विकास त्रिपाठी, मुकेश यादव, नरसिंह सपहा, कृष्णा यादव सहित अन्य मौजूद रहे।