![1707665978 cf31c53041f9ff7b2244](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/02/1707665978_cf31c53041f9ff7b2244-780x470.jpeg)
रायपुर / सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन सेफ्टी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे ने आज दुर्ग से रायपुर सड़क मार्ग के मध्य गंभीर सड़क दुर्घटनाजन्य खण्डों में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे सड़क सुरक्षा उपायों का अवलोकन किया।
न्यायमूर्ति मनोहर सप्रे ने इस दौरान हाईवे पेट्रोल वाहनों, एम्बुलेंस, स्पीड राडार गन, इण्टरसेप्टर व्हीकल, ब्लैक स्पॉट्स का भी अवलोकन कर जीवन रक्षा हेतु सतत् सुधारात्मक उपाय के निर्देश दिये। उन्होंने एनएचएआई, यातायात पुलिस एवं परिवहन, टोल कर्मियों सहित जनसामान्य से भी सड़क सुरक्षा के संबंध में चर्चा की।
इस अवसर पर अध्यक्ष अंतर्विभागीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा) छत्तीसगढ़ संजय शर्मा, एनएचएआई के महाप्रबंधक प्रवीण बिंजेवार, आरटीओ रायपुर कीर्तिमान सिंह, डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह एवं सतीश ठाकुर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।