मनोरंजन

Neha Dhupia Party: अनन्या पांडे के सिजलिंग लुक को मलाइका अरोड़ा ने दी मात, नेहा धूपिया की पार्टी में सितारों ने दिखाया ‘फैशन का जलवा’

Neha Dhupia Party Photos: नेहा धूपिया की हाउस वॉर्मिंग पार्टी में कई सितारों ने शिरकत की थी. जहां अनन्या पांडे से लेकर मलाइका अरोड़ा ने अपने फैशन का जलवा दिखाया. अनन्या पांडे ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं तो मलाइका अरोड़ा ने लॉन्ग व्हाइट शर्ट में लाइमलाइट बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आइए, यहां देखते हैं नेहा धूपिया की पार्टी में पहुंचे सेलेब्स के लुक…

1/19

2629710 1

नेहा धूपिया की हाउस वॉर्मिंग पार्टी में अनन्या पांडे खूब स्टाइलिश अंदाज में पहुंची.  एक्ट्रेस कटस्लीव ब्लैक कलर की लॉन्ग ड्रेस में खूब जंची. 

2/19

2629711 2

तो वहीं मलाइका अरोड़ा ने व्हाइट कलर की लॉन्ग व्हाइट शर्ट में खूब स्टाइल दिखाया. मल्ला ने व्हाइट लॉन्ग शर्ट के साथ ब्लैक लॉन्ग लैदर बूट्स कैरी किए थे. 

3/19

2629712 3

आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप भी नेहा धूपिया की पार्टी में आई थीं. ताहिरा ब्लैक कलर के आउटफिट में खूब जंची.

4/19

2629713 4

विद्या बालन अपने पति के साथ नेहा धूपिया की पार्टी की हाउस वॉर्मिंग पार्टी के लिए पहुंची थीं.

5/19

2629714 5

संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर भी स्टाइलिश अंदाज में नेहा धूपिया के घर पार्टी के लिए पहुंचे थे.  

6/19

2629715 6

सैयामी खेर भी स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं. एक्ट्रेस ब्लैक कलर की सिजलिंग ड्रेस में खूब स्टाइल दिखाया. 

7/19

2629716 7

कोंकणा सेन शर्मा भी ब्लैक कलर के आउटफिट में अपना फैशन सेंस फ्लॉन्ट करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने ब्लैक टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट कैरी की थी. 

8/19

2629717 8

रितेश देशमुख भी नेहा धूपिया की हाउस वॉर्मिंग पार्टी में नजर आए. एक्टर की शर्ट पर सभी की नजरें टिक गईं. 

9/19

2629718 9

शरवारी वाघ का कैजुअल लुक देखने लायक रहा. एक्ट्रेस ने हल्के नीले रंग की मिनी ड्रेस के साथ ब्लैक कलर की जैकेट कैरी की थी. एक्ट्रेस ने अपना लुक स्नीकर्स के साथ पूरा किया था.

10/19

2629719 10

भूमि पेडनेकर भी स्टाइलिश लुक में नेहा धूपिया की पार्टी में पहुंची थीं. भूमि के नए लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 

11/19

2629720 11

एक्ट्रेस शोभिता धुलीपाला भी नेहा धूपिया की पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आईं.

12/19

2629721 12

विक्की कौशल के भाई और एक्टर सनी कौशल भी नेहा धूपिया की पार्टी में आए थे. यहां एक्टर का स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला. 

13/19

2629722 13

सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी ब्लैक लुक में किसी तरह से लाइमलाइट लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

14/19

2629723 15

ब्लैक कलर की ड्रेस में सोफी चौधरी ने भी सिजलिंग अवतार फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 

15/19

2629724 16

चंकी पांडे भी अपनी पत्नी के साथ स्टाइलिश लुक में नेहा धूपिया की पार्टी के लिए पहुंचे थे. 

16/19

2629725 17

करण जौहर ऑल ब्लैक लुक में अपना डैशिंग अंदाज फ्लॉन्ट करते नजर आए. 

17/19

2629726 18

रिया चक्रवर्ती ने भी जमकर अपना फैशन सेंस फ्लॉन्ट किया. एक्ट्रेस की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. 

18/19

2629727 19

नेहा धूपिया की पार्टी में युवराज सिंह और मनीष पॉल भी पहुंचे थे.  

19/19

2629728 20

कृतिका कामरा ने भी ब्लैक ड्रेस में जमकर ग्लैमर का तड़का लगाया. एक्ट्रेस के नए लुक की फोटोज नेटीजन्स को खूब पसंद आ रही हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button