![WhatsApp Image 2024 02 01 at 07.13.12 e660f331](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-01-at-07.13.12_e660f331.jpg)
Railway Recruitment 2024 Notification: अगर आप 10वीं पास कर चुके हैं और ITI का सर्टिफिकेट आपके पास है, तो रेलवे में नौकरी पाने का एक अच्छा मौका है. रेलवे भर्ती सेल (RRC) द्वारा दक्षिणी रेलवे के तहत अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां की जा रही है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
रेलवे के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 2860 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 जनवरी से शुरू हुई थी और 28 फरवरी को समाप्त होगी. अगर आप भी दक्षिणी रेलवे अपरेंटिस भर्ती के तहत नौकरी पाना चाहते हैं, तो रिक्तियों का विवरण, योग्यता सहित अन्य बातों को नीचे विस्तार से पढ़ सकते हैं.
रेलवे में भरे जाएंगे ये पद
सिग्नल एवं दूरसंचार कार्यशाला/पोदनूर, कोयंबटूर: 20 पद
कैरिज एंड वैगन वर्क्स / पेरम्बूर: 83 पद
रेलवे अस्पताल / पेरम्बूर (एमएलटी): 20 पद
एक्स-आईटीआई पद
सिग्नल एवं दूरसंचार कार्यशाला/पोदनूर, कोयंबटूर: 95 पद
तिरुवनंतपुरम डिवीजन: 280 पद
पलक्कड़ डिवीजन: 135 पद
सेलम डिवीजन: 294 पद
कैरिज एंड वैगन वर्क्स / पेरम्बूर: 333 पद
लोको वर्क्स / पेरम्बूर: 135 पद
विद्युत कार्यशाला / परंबूर: 224 पद
इंजीनियरिंग वर्कशॉप/अराक्कोनम: 48 पद
चेन्नई डिवीजन/कार्मिक शाखा: 24 पद
चेन्नई डिवीजन – इलेक्ट्रिकल / रोलिंग स्टॉक / अराक्कोनम: 65 पद
चेन्नई डिवीजन – इलेक्ट्रिकल / रोलिंग स्टॉक / अवाडी: 65 पद
चेन्नई डिवीजन – इलेक्ट्रिकल / रोलिंग स्टॉक / तांबरम: 55 पद
चेन्नई डिवीजन – इलेक्ट्रिकल / रोलिंग स्टॉक / रॉयपुरम: 30 पद
चेन्नई डिवीजन – मैकेनिकल (डीजल): 22 पद
चेन्नई डिवीजन – मैकेनिकल (कैरिज और वैगन): 250 पद
चेन्नई डिवीजन – रेलवे अस्पताल (पेरंबूर): 3 पद
केंद्रीय कार्यशाला, पोनमलाई: 390 पद
तिरुच्चिराप्पल्ली डिवीजन: 187 पद
मदुरै डिवीजन: 102 पद
अप्लाई करने के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी रेलवे के इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए.
रेलवे में अप्लाई करने के लिए देना होगा शुल्क
एससी/एसटी/पीएच/महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क- कोई शुल्क नहीं
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 100 रुपये
रेलवे में फॉर्म भरने के लिए क्या है योग्यता
फिटर और वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक): उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही कक्षा 12वीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी होना चाहिए.
एक्स-आईटीआई पद
उम्मीदवारों को प्रासंगिक ट्रेड में ITI पाठ्यक्रम को पूरा करने के साथ 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
Railway Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
Railway Recruitment 2024 अप्लाई करने का लिंक
रेलवे में इस आधार पर होगा चयन
रेलवे में उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर किया जाएगा. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
स्टेज 1- उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं और आईटीआई की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा.
चरण 2-डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
स्टेज 3- मेडिकल टेस्ट