![IMAGE 174](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2024/01/IMAGE-174.png)
जशपुरनगर / राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला स्वास्थ्य समिति जशपुर के अन्तर्गत रिक्त संविदा पदों पर भर्ती हेतु योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से 09 फरवरी 2024 शाम 05. 00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जशपुर, पिन कोड- 496331 में पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट अथवा ई-मेल jashpurnhmrecruitement@gmail.com के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। विज्ञापन संबंधी विस्तृत जानकारी, नियम एवं शर्तें तथा आवेदन प्रारूप हेतु अभ्यर्थी जिले के वेबसाईटhttps://jashpur.nic.in/ का अवलोकन किया जा सकता है।