क्राइमछत्तीसगढ़

रुपये डबल करने का झांसा देकर सात लोगों से 55 लाख की धोखाधड़ी…

बिलासपुर। कंपनी में रुपये निवेश करने पर रुपये डबल कर देने का झांसा देकर 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सकरी के आसमां कालोनी में रहने वाली ज्योति वाधवा ने घोखाधड़ी की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि कुछ दिनों पहले उनकी पहचान प्रांजल पाटले से हुई थी। उसने खुद को इंडिपेडेंट बिजनेस ओनर कंपनी का डायरेक्टर बताया।

कंपनी का आफिस मैग्नेटो माल में होना बताया। प्रांजल ने ज्योति को उसकी कंपनी में निवेश करने पर 50 प्रतिशत मुनाफे की बात कही। साथ ही पहले पांच लोगों को कंपनी से जोड़ने पर ज्यादा मुनाफा होना बताया। उसकी बातों में आकर ज्योति ने प्रांजल की कंपनी में 17 लाख 57 हजार रुपये निवेश किए।

उनके साथ ही राजेन्द्र वर्मा ने 10 लाख 50 हाजर, सेमवल कुंजलिया ने 21 लाख 23 हजार, विनय कुमार नेलसन ने चार लाख 69 हजार, रामचरण जगत ने एक लाख 42 हजार, हिमांशु राठौर ने तीन लाख 50 हजार, डोमन पाटले ने आठ लाख 50 हजार रुपये निवेश किए हैं। इनमें से कुछ रुपये पीड़ितों को वापस किए गए हैं। वहीं, 55 लाख रुपये वापस करने उन्हें गोलमोल जवाब दिया जा रहा है। पीड़ितों ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button