![WhatsApp Image 2022 03 28 at 20.59.44](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-28-at-20.59.44.jpeg)
रायपुर के भोजपुरी समाज के द्वारा रायपुर में होली मिलन और चैता का जबरदस्त और सफल आयोजन किया गया रायपुर के अध्य्क्ष मुक्तिनाथ पाण्डे जी के आग्रह पर छत्तीसगढ भोजपुरी परिषद के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा जी के साथ निशिकांत शर्मा जी प्रेम प्रकाश मिश्रा जी सुभाष शर्मा जी मृत्युंजय भगत ,मोतीलाल बैठा जी लालबाबू बैठा , शंभू नेता ,मनोज कुमार चौधरी , अरुण राय , अरुण बैठा ,भोजपुरी परिषद टीम रायपुर गए और बहुत ही आत्मीय स्वागत रायपुर के समाज के द्वारा किया गया । यहां पे कांग्रेस के कद्दावर नेता भी शामिल हुए। यहां गाना बजाना के साथ 5000 लोगों का खाने की सुंदर व्यवस्ता था।