![download 5](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2022/02/download-5.jpg)
भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ताजा जारी आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान फायदे के साथ नंबर-2 पोजिशन पर पहुंच गई हैं। आईसीसी ने मंगलवार को महिला बैटर्स और बॉलर्स की ताजा रैंकिंग जारी की। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे बॉलर्स की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर बनी हुई हैं।
महिला ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा एक पायदान चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। मिताली के 738 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं और ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 750 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई हैं। भारत की स्मृति मंधाना 710 रेटिंग प्वॉइंट्स लेकर छठे स्थान पर बनी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया की जोनासन बॉलर्स की रैंकिंग में टॉप पर हैं, जिनके 760 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं, जबकि झूलन के 727 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं।
ऑस्ट्रेलिया की मेगान शट 717 रेटिंग प्वॉइंट्स लेकर तीसरे स्थान पर हैं। ऑलराउंडर्स में इंग्लैंड की नटाली स्काइवर टॉप पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी दूसरे और दक्षिण अफ्रीका की मरियाने काप तीसरे पायदान पर हैं। वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद दो पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गई है।