छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की क्रूरता, 30 वर्षीय ग्रामीण की कर दी हत्या

राजनांदगांव: बड़ी खबर राजनांदगाँव से आ रही है। यहाँ के एक गाँव मे 30 वर्षीय ग्रामीण की हत्या कर दी गयी है।हत्या किन कारणों से हुई और हत्या किसने की पूलिस इसकी जाँच में जुटी है लेकिन स्थानीय लोग इस घटना को नक्सली वारदात से जोड़कर देख रहे है। जानकारी के मूताबिक घटना राजनंदगांव जिले के मदनवाड़ा थाना के अंतर्गत ग्राम कलवर की है ।यहां एक बार फिर से नक्सलियों की क्रूरता देखने को मिली है। खबर है कि माओवादियों ने एक 30 वर्षीय ग्रामीण की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है। मंगलवार की देर रात लगभग 10 से 12 की संख्या में वर्दीधारी माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया है।

मृतक का नाम रामजी गांवड़े बताया जा रहा है।वह घर मे सो रहा था इसी बीच रात को करीब दर्जनभर वर्दीधारी घर मे घुस गए और उसे घर निकालकर बाहर ले गए और उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया । इनकी पिटाई से रामजी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया । थाना मदनवाड़ा के उपनिरीक्षक सुरेंद्र नेताम ने बताया कि हत्या क्यों हुई और किसने की इसकी छान बीन की जा रही है।अभी तक कुछ क्लियर नहीं हो पाया है। जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button