![WhatsApp Image 2022 01 09 at 7.55.51 PM](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2022/01/WhatsApp-Image-2022-01-09-at-7.55.51-PM-780x470.jpeg)
जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का प्रति कृतज्ञता प्रकट की.
15 से 18वर्ष के स्लम एरिया व शाला त्यागी बच्चो के लिए भी वैक्सीन सेंटर चालू करने की मांग को लेकर भाजपा नेताओं ने शनिवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था जिसके बाद दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग ने शहर के तीन स्थानों में सभी वर्ग के बच्चो के लिए टीकाकरण सेंटर चालू कर लगभग 2 सौ 70 से अधिक किशोरों को पहली डोज लगाया और अब प्रतिदिन दिन अलग अलग स्थानों पर स्कूलों के साथ साथ कामन बच्चो को भी टीका लगेंगे।
भाजपा कि मांग पर सभी वर्ग के बच्चो के लिए टीका शुरू करने पर जिला भाजपा मंत्री व भाजपा के वैक्सीन कार्य प्रभारी दिनेश देवांगन ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिनमे कोरोंना वायरस से मानव जीवन को सुरक्षित रखने वयस्कों के बाद 3जनवरी से 15 साल से 18वर्ष उम्र के सभी बच्चो को वैक्सीन देने की घोषणा किया था जिसके बाद से शहर में स्कूलवार सेंटर बनाकर टीका लगाया जा रहा था किंतु स्कूल में उक्त तिथि मे अपने स्कूल में टीका लगाने से चूके बच्चे व स्लम एरिया या शाला त्यागी बच्चे सहित अन्य वर्ग के बच्चो को वैक्सीन नहीं लगाया जा रहा था।
उल्लेखनीय है कि इस मामले को लेकर जिला व मंडल के भाजपा नेताओं ने शनिवार को जिला प्रशासन के समक्ष ज्ञापन सौंपकर टीका लगाने मे विसंगतियों को प्रमुखता से उठाया था जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा तवरित कार्यवाही करते हुए रविवार को महावीर कोविड सेंटर ,तकिया पारा स्कूल व बघेरा हाई स्कूल में वैक्सीन सेंटर लगाकर 2 सौ 70 से अधिक बच्चो को वैक्सीन की पहली डोज दी गई जबकि सोमवार तिलक स्कूल, कृष्णा धर्मशाला,महावीर कोविड सेंटर व हाई स्कूल बघेरा मे कामन बच्चो को टीका लगेंगे जनहित मे भाजपा द्वारा कि गई पहल पर आमजन ने भी सराहना की है।