दुर्ग

सामुदायिक भवन निर्माण की मंजूरी : मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री और विधायक का माना आभार

केलाबाड़ी-कसारीडीह के मुस्लिम समाज के नागरिकों ने सामुदायिक भवन का निर्माण करने राशि मंजूर करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक अरुण वोरा के प्रति आभार व्यक्त किया है। मुस्लिम समाज के नागरिकों ने विधायक अरुण वोरा से सामुदायिक भवन निर्माण के लिए शासन से राशि मंजूर कराने की मांग की थी। वोरा ने इन मांगों को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के समक्ष रखा जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वीकृति दी है।
भवन निर्माण के लिए राशि मंजूर करने पर मुस्लिम समाज द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। आज मुस्लिम समाज के गणमान्य नागरिकों ने विधायक अरुण वोरा व दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल का पुष्प गुच्छ से अभिनंदन कर आभार माना।
समाज के नागरिकों ने कहा की श्रद्धेय मोतीलाल वोरा जी की सांसद निधि से मुस्लिम समाज के अनेकों जन कल्याणकारी कार्य कराएं गए हैं। समाज के सामुदायिक भवन, मदरसा भवन, मुस्लिम कब्रिस्तान का जीर्णोद्धार सहित केलाबाड़ी में महान सूफी रूमी बाबा द्वार का निर्माण भी विधायक अरुण वोरा जी के माध्यम से कराया गया है। विधायक अरुण वोरा जी ने सदैव मुस्लिम समाज के हितों के लिए सहयोग दिया है।
आभार व्यक्त करने वालों में
नूरी मस्जिद केलाबाड़ी के मुतवल्ली शेख सिराज, केलाबाड़ी मुस्लिम सांस्कृतिक भवन के सदर हाजी नवाब खान, मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष पूर्व पार्षद अलताफ अहमद, एल्डरमैन राजेश शर्मा, सैय्यद गफ्फार अली, मो.उस्मानी, रमीज़ अली, वहीद अली विक्की, पाशी अली, रफीक खान, इकबाल अली, सैय्यद हैदर, रौशन खान उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button