उत्तर प्रदेश

इंटर कालेज के स्टोर रूम में अलाव का धुआं भरने से सोए बढ़ई सहित दो की मौत

उत्तर प्रदेश के बस्ती के छावनी क्षेत्र में स्वामी दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के स्टोर में सो रहे दो युवक गुरुवार की सुबह मृत अवस्था में मिले। उत्तर प्रदेश के बस्ती के छावनी क्षेत्र में स्वामी दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के स्टोर में सो रहे दो युवक गुरुवार की सुबह मृत अवस्था में मिले। सुबह कमरे से निकल रहे धुएं को देख स्कूल के प्रबंधक अभिषेक त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कुछ लोगों को बुलवाकर दरवाजा खुलवाया तो अंदर अलाव का धुआं भरा हुआ था।

माना जा रहा है कि रात में छोटे कमरे में अलाव जलाकर कमरा बंद करने के कारण हुए धुएं में दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के साथ दोनों शवों को कब्जे में ले लिया।
इसी जिले के हर्रैया थाना क्षेत्र के हरिजनपुर बाबू पैकोलिया निवासी मृतक शिवकुमार (38) पुत्र रामदीन करीब तीन महीने से स्कूल में बने स्टोर रूम में रह रहा था।

बढ़ई का काम करने वाले शिवकुमार को स्कूल प्रबंधक ने स्टोर रूम में रहने की अनुमति दी थी, जिससे उसे आसरा मिल सके व रात में स्कूल की भी रखवाली में मदद मिल सके। करीब 50 वर्गफीट के कमरे में वह अकेला रहता था। बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम उसका कोई परिचित/ रिश्तेदार आया था, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। दोनों रात में खाना खाने के बाद कमरे के बाहर अलाव सेंक रहे थे। इसके बाद अलाव को कमरे में ही रखकर सो गए। इससे हुए धुंए में फंसकर दोनों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस छानबीन में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button