दुर्ग

मतदान दलों की रवानगी आरंभ, कलेक्टर ने भिलाई में पहले मतदान दल को किया रवाना

दुर्ग / नगरीय निर्वाचन के लिए मतदान दलों की रवानगी आरंभ हो गई है। आज सुबह से ही विभिन्न नगरीय निकायों में मतदान दलों ने अपनी आमद दे दी तथा यहां से पूरी तैयारियों के पश्चात रवानगी आरंभ हो गई। भिलाई में मतदान दलों की रवानगी आरंभ होने के मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे एवं एसएसपी  बद्रीनारायण मीणा भी उपस्थित थे। इसके साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर मती पद्मिनी भोई एवं निगम कमिश्नर  प्रकाश सर्वे भी उपस्थित थे। इस मौके पर कलेक्टर ने उपस्थित मतदान दलों से बातचीत की। मतदान दलों ने कलेक्टर को बताया कि उन्होंने ट्रेनिंग में दिए गए सारे निर्देशों के मुताबिक व्यवस्था कर ली है और ट्रेनिंग में बताएं निर्देशों के मुताबिक मतदान कराने उनकी पूरी तैयारी हो गई है।

WhatsApp Image 2021 12 19 at 21.17.39

कलेक्टर ने उनसे किट के भीतर सभी सामग्री एक बार पुनः जांच लेने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि आप निर्वाचक नामावली, सुभेदक चिन्ह, मत पेटी की गुणवत्ता सुनुश्चित कर लें। कलेक्टर ने मतदान दलों से इस मौके पर कहा कि किसी भी तरह से दिक्कत होने पर अपने सेक्टर ऑफिसर को तुरंत जानकारी प्रदान करें। निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें। मतदान केंद्रों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन पूरी तरह से सुनिश्चित करें। पूरी तरह से पारदर्शिता बरतें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पहुंचते ही सेक्टर ऑफिसर को अवगत कराएं।

WhatsApp Image 2021 12 19 at 21.21.58

यहां किसी तरह की दिक्कत महसूस होने पर तुरंत जानकारी प्रदान करें ताकि अविलंब इसका निराकरण किया जा सके। कलेक्टर ने रिटर्निंग ऑफिसर मती पद्मिनी भोई से भी तैयारियों की जानकारी ली। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है।

WhatsApp Image 2021 12 20 at 06.53.32

मतदान दलों को भी सारी सामग्री प्रदान की जा चुकी है। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए सैनिटाइजर एवं मास्क भी किट में उपलब्ध कराए गए हैं। साथ ही मतदान दलों को निर्देशित भी किया गया है कि कोविड प्रोटोकॉल का यथोचित पालन करें। उल्लेखनीय है कि भिलाई के साथ रिसाली निगम, भिलाई चरोदा निगम, जामुल तथा उतई में भी मतदान दलों की रवानगी आरंभ हो गई है।

WhatsApp Image 2021 12 20 at 06.53.32 4

अधिकारियों ने इन स्थलों का भी भ्रमण किया तथा मतदान दलों से चर्चा की एवं मतदान दलों को कहा कि गाइडलाइन के मुताबिक सभी तरह की तैयारियां सुनिश्चित कर लें। सेक्टर ऑफिसर से समन्वय कर लें ताकि निर्वाचन निर्विध्न एवं पारदर्शी रूप से संपन्न किया जा सके।

WhatsApp Image 2021 12 20 at 06.53.32 1
WhatsApp Image 2021 12 19 at 21.19.58

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button