![e0a4b8e0a4b0e0a58de0a4b5e0a587e0a483 e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a495e0a587 76 e0a4aae0a58de0a4b0e0a4a4e0a4bfe0a4b6e0a4a4 61bb88d099967](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/e0a4b8e0a4b0e0a58de0a4b5e0a587e0a483-e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580-e0a495e0a587-76-e0a4aae0a58de0a4b0e0a4a4e0a4bfe0a4b6e0a4a4_61bb88d099967.jpeg)
सर्वेः दिल्ली के 76 प्रतिशत माता-पिता बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार, कहा- बंद तभी हो जब उनके आसपास हों ओमिक्रोन के कई मामलेFILE PHOTO
आउटलुक टीम
लगभग 18 महीनों बाद कोरोना महामारी के कारण राज्य सरकारें चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन के नियमों में छूट दे रही हैं और स्कूल भी दोबारा से खुल रहे हैं, लेकिन इस दौरान बच्चों की पढ़ाई को नुकसान से परेशान 76 प्रतिशत माता पिता अब अच्चे बच्चों को स्कूल भेजने का जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं। एक नए सर्वेक्षण के अनुसार, अधिकांश माता-पिता चाहते हैं कि स्थानीय अधिकारी केवल तभी स्कूल बंद करें जब उनके जिले में या उनके आसपास के 25 किलोमीटर के क्षेत्र में कई ओमिक्रोन के मामले पाए जाएं।
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर 10,000 से अधिक माता-पिता से यह सर्वे किया गया जिसमें देश के 332 से अधिक जिलों से में 61 प्रतिशत पुरुष थे जबकि 39 प्रतिशत महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया। सर्वे के अनुसार, इसमें 59 प्रतिशत को लगता है कि महामारी के कारण उनके बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हुआ है और दिल्ली में 76 प्रतिशत माता-पिता अपने बच्चों को वापस स्कूल भेजना चाहते हैं। उनका मानना है कि स्कूलों के दोबारा खुलने से ही स्कूल का पूरा अनुभव मिलना संभव है।
मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में रहने वाले उन 10,500 माता-पिता के बीच यह सर्वे किया गया, जिनके बच्चे कक्षा 1 से लेकर 10 में पढ़ते हैं। सर्वे के अनुसार अपने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 22 प्रतिशत माता-पिता के लिए स्कूल स्टाफ का वैक्सीनेशन सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसके अलावा 55 प्रतिशत महानगरीय माता-पिता ने सोशल डिस्टेंसिंग को सबसे महत्वपूर्ण माना।
महामारी के दौरान बच्चों और खुद के सामने आई चुनौतियों पर पेरेंट्स ने बात की और याद किया कि शुरुआती दिनों में वे कैसे ‘वर्क फ्रॉम होम’ और ‘स्कूल फ्रॉम होम’ के बीच ताल-मेल बिठाते थे। सर्वे में पाया गया कि 47 प्रतिशत महानगरीय माता-पिता ने अपने बच्चों के स्कूल में हर दिन 3 से 4 घंटे बिताए, जबकि ऐसा करने वाले नॉन-मेट्रो शहरों के पेरेंट्स 44 प्रतिशत थे। सर्वे में शामिल अधिकांश माता-पिता (63 प्रतिशत) को लगता है कि फिजिकल क्लासरूम में होने से बच्चों की सामाजिक पारस्परिक क्रिया बेहतर होती है।
गैर महानगरीय 40 प्रतिशत माता-पिता ने कहा कि उनके बच्चे ने पर्सनल कंप्यूटर पर पढ़ाई की थी, जबकि लगभग 60 प्रतिशत महानगरीय माता-पिता ने बताया कि उनका बच्चा लॉकडाउन का एक साल बीतने के बाद भी कंप्यूटर/लैपटॉप पर पढ़ता रहा। नॉन-मेट्रो शहरों के ज्यादातर स्टूडेंट्स ने स्मार्टफोन के जरिये स्कूल अटेंड किए, जिससे पेरेंट्स को अक्सर चिंता हुई।
अधिकांश राज्यों में स्कूलों ने इस साल अगस्त-सितंबर में व्यक्तिगत रूप से कक्षाएं फिर से शुरू कीं, जब दैनिक कोरोना मामलों में महामारी की आक्रामक दूसरी लहर के बाद गिरावट शुरू हुई। हालाँकि, एक बार फिर, देश दो सप्ताह के भीतर कोरोना के नए वेरिंट ने चिंता बढ़ा दी है।