![e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580 e0a4aee0a587e0a482 e0a4ace0a4a2e0a4bce0a4a4e0a4be e0a493e0a4aee0a4bfe0a495e0a58de0a4b0e0a58b 61bb88bc9a776](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/e0a4a6e0a4bfe0a4b2e0a58de0a4b2e0a580-e0a4aee0a587e0a482-e0a4ace0a4a2e0a4bce0a4a4e0a4be-e0a493e0a4aee0a4bfe0a495e0a58de0a4b0e0a58b_61bb88bc9a776.jpeg)
दिल्ली में बढ़ता ओमिक्रोन का कहर
आउटलुक टीम
दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामलों की संख्या देश में बढ़ती जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को ओमिक्रोन के 4 नए मरीज सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट के 10 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है और 9 अभी भी एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं।
मंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने पर कई अंतरराष्ट्रीय यात्री कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे आठ लोगों को आज (गुरुवार) अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि एलएनजेपी में इस वक्त 40 मरीज भर्ती है, जिनमें से 38 पॉजिटिव हैं और 2 संदिग्ध हैं। ये वो मरीज हैं जिनमें ओमिक्रोन संक्रमण होने की आशंका है। उन्होंने यह भी बताया कि संक्रमण बढ़ने के बाद अब तक एलएनजेपी के ओमिक्रोन वार्ड में बेड्स की संख्या 40 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है।
देश में ओमिक्रोन के कुल आंकड़ें
महाराष्ट्र – 32
राजस्थान – 17दिल्ली – 10कर्नाटक – 3गुजरात – 4केरल – 5आंध्र प्रदेश – 1चंडीगढ़ – 1तेलंगाना – 2पश्चिम बंगाल – 1तमिलनाडु – 1