–हर वार्ड में 3 टीम, टीकाकरण महाअभियान में हर घर घूम घूमकर लगाई जाएगी वैक्सीन:
–आयुक्त कार्यालय में आम नागरिको की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना,टीकाकरण महाअभियान का लाभ लेने के लिए कंट्रोल रूम का नंबर 07882322148 में संपर्क कर सकते है:
–वार्ड 43 कन्हैयापुरी चौक से किया जाएगा शुभारंभ,सभी पार्षदगण,एल्डरमेन और जनता से सहयोग की अपील टीकाकरण महाअभियान से जुड़े:
दुर्ग / नगर निगम दुर्ग विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल,द्वारा कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे आयुक्त हरेश मंडावी,सभापति राजेश यादव पार्षदों समेत अधिकारी और कर्मचारियों के बीच टीकाकरण महाअभियान को वार्ड 43 कन्हैयापुरी चौक से हरी झंडी दिखाकर वार्डो के लिए रवाना करेंगे,नॉवल कोरोना वायरस कोविड 19 के रोकधाम के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिक निगम द्वारा कोरोना पर वार टीकाकरण महाअभियान के तहत घर – घर हर घर महाअभियान टीकाकरण सफलतापूर्ण संपादित किये जाने पर निगमायुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर अधिकारी ऒर कर्मचारियों की टीम बनाई गई।
15 दिसम्बर दिन बुधवार को टीकाकरण महाअभियान प्रातः 8 बजे विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा वार्ड 43 कन्हैयापुरी चौक से हरि झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा।शहरवासियों की सुविधा के लिए नगर निगम में क्षेत्र के 60 वार्डो में घर घर दस्तक देखकर लोगो को पहला औऱ दूसरा टीका लगाया जाएगा। कोविड महाअभियान टीकाकरण के तहत बुधवार को विशेष महाअभियान चलाया जाएगा।
शहरवासियों की सुविधा के लिए नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने वार्ड वार नोडल अधिकारी की टीम बनाकर तैयार की गई है जिससे किसी भी नागरिक को असुविधा न हो और प्रत्येक व्यक्ति को पहला और दूसरा डोज टीके की लग सके।हर घर टीकाकरण महाअभियान के लिए निकाय क्षेत्रान्तर्गत आम नागरिकों के सुविधा के लिए आयुक्त कार्यलाय दुर्ग नगर निगम में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।जिसमे समस्त नागरिक टीकाकरण महाअभियान का लाभ लेने के लिए कंट्रोल रूम का नंबर 07882322148 में प्रातः 8 से शाम 5.30 बजे तक निज सहायक आयुक्त मनोहर साहू और निज सहायक आयुक्त भूपेंद्र गोइर से संपर्क कर सकते है।