छत्तीसगढ़

आरक्षक ने बीच सड़क में उतारी वर्दी, बुजुर्ग से की मारपीट

Publish Date: | Thu, 09 Dec 2021 11:18 PM (IST)

बिलासपुर। यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक ने सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग से मारपीट की। इसे देख वहां बीच-बचाव करने आए लोगों से उसने हुज्जतबाजी की। साथ ही सबके सामने अपनी वर्दी भी उतार दी। किसी ने आरक्षक की इस करतूत का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है। मामले की शिकायत अधिकारियों से की गई है। यातायात थाने में पदस्थ आरक्षक रजनीश लहरे की गुस्र्वार की शाम पुराना बस स्टैंड में ड्यूटी थी।ड्यूटी के दौरान उसने सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग से मारपीट शुरू कर दी। आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे। वहां पर कुछ स्वयंसेवी संगठन से जुड़े लोग भी थे। आरक्षक ने उनसे भी हुज्जतबाजी शुरू कर दी। इसी बीच उसने सड़क में ही अपनी वर्दी उतार दी। इसके बाद अपनी वर्दी फाड़ दी। आरक्षक की इस करतूत का किसी ने अपने मोबाइल पर वीडियो बना लिया। इसके बाद इसकी शिकायत एएसपी सिटी उमेश कश्यप से की। एएसपी के निर्देश पर वहां पर तारबाहर पुलिस की टीम पहुंच गई। इसके बाद आरक्षक वहां से चलता बना। लोगों ने घटना की शिकायत यातायात पुलिस के अधिकारियों से भी की है।बीच सड़क खड़ी की एक्टिवाआरक्षक ने पुराना बस स्टैंड के पास ही बीच सड़क में अपनी एक्टिवा को खड़ा कर दिया। इससे यातायात बाधित होने लगा। साथ ही आरक्षक वहां लोगों से हुज्जतबाजी कर रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर यातायात के जवानों ने आरक्षक की एक्टिवा में व्हील लाक लगा दिया। वहीं, आरक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Posted By: Yogeshwar Sharma

 

Related Articles

Back to top button