![e0a4a1e0a58de0a4b0e0a4bee0a487e0a4b5e0a4b0 e0a4b8e0a587 e0a4b2e0a582e0a49fe0a4aae0a4bee0a49f e0a495e0a4b0e0a4a8e0a587 e0a4b5e0a4be 61b0fcb106470](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/e0a4a1e0a58de0a4b0e0a4bee0a487e0a4b5e0a4b0-e0a4b8e0a587-e0a4b2e0a582e0a49fe0a4aae0a4bee0a49f-e0a495e0a4b0e0a4a8e0a587-e0a4b5e0a4be_61b0fcb106470.jpeg)
Publish Date: | Wed, 08 Dec 2021 11:35 PM (IST)
फोटोः 8 जानपी 1 – गिरफ्तार आरोपित जांजगीर – चांपा । (नईदुनिया) । कोयला वाहन का रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले दो युवकों व एक नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से युवकों को जेल और नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया। जैजैपुर मलनी निवासी मोहन लाल यादव ट्रेलर कमांक सीजी 12 ए यू 9763 का चालक है। वह हेल्फर श्याम सुन्दर कंवर के साथ गेवरा कोरबा सेकोयला लोड कर पीआईएल चांपा जाने निकला था। 7 दिसंबर की रात्रि 1 बजे कुरदा मोड चांपा के पास पहुंचे थे तभी सड़क में एक बिना नंबर की बाइक में तीन लड़के खड़े थे। जिसमें से एक युवक डंडा , एक लोहे का पाइप व एक पत्थर रखा था । उन्होंने वाहन को रोकवाने की कोशिश की । नहीं रोकने पर वाहन के शीशा तथा हेंड लाइट इंडीगेटर में तोडफोड । इस पर ड्राइवर ने वाहन रोक दिया। तीनों युवकों ने ड्राइवर के कमीज के जेब से 500 रूपए लूट लिए और हेल्फर से मारपीट की। चांपा पुलिस ने ड्राइवर की रिपोर्ट पर धारा 341, 394, 427 पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया। ड्राइवर के द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर पुलिस ने कंवर पारा चांपा निवासी सन्नाी कंवर पिता संतोष कंवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की । जिस पर उसने अपने साथी राजापारा चांपा निवासी संजय केंवट पिता जोहन केंवट और एक नाबालिग के साथ लूटपाट करना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपित युवकों और नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों अरोपित युवकों को जेल भेज दिया वहीं नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया।
Posted By: Nai Dunia News Network