![e0a4a6e0a58b e0a4a6e0a4bfe0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a4a4e0a580e0a4a8 e0a4ace0a58de0a4b2e0a4bee0a495e0a58be0a482 e0a4aee0a587e0a482 36585 61b0fca3bd574](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/e0a4a6e0a58b-e0a4a6e0a4bfe0a4a8-e0a4aee0a587e0a482-e0a4a4e0a580e0a4a8-e0a4ace0a58de0a4b2e0a4bee0a495e0a58be0a482-e0a4aee0a587e0a482-36585_61b0fca3bd574.jpeg)
Publish Date: | Wed, 08 Dec 2021 11:36 PM (IST)
जांजगीर-चांपा। जिले में 7 और 8 दिसंबर को टीकाकरण महाअभियान के तहत अकलतरा, सक्ती और पामगढ़ ब्लाक के 36 हजार 585 हितग्राहियों ने कोविड-19, के संक्रमण से बचाव का टीका लगवाया।आज अकलतरा टीकाकरण केंद्र में 102 और सांकर में 95 वर्षीय महिला ने कोविड से बचाव के लिए पहला टीका लगवाया। अभियान के तहत तीन-तीन ब्लाकों का कलस्टर बनाकर टीकाकरण किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग गाईडलाईन के अनुसार टीकाकरण गर्भवती, शिशुवती और बीमारी से पीड़ित हितग्राही भी टीका लगवा सकते है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण से छुटे हितग्राहियों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शहरी व नगरीय क्षेत्र में विशेष प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। टीका का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नही है। विशेषज्ञों के द्वारा प्रमाणित होने के बाद ही टीकाकरण की अनुमति दी गई है। कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। दिनोंदिन टीका लगवाने वालों की संख्या में वृद्घि हो रही है। जिले में अब तक 14 लाख 45 हजार 677 टीके लगाए जा चुके हैं। 10 लाख 11 हजार 678 को पहला डोज और 4 लाख 33 हजार 999 टीका दूसरे डोज का लगाया गया है। अभियान के तहत गुरूवार 9 दिसंबर को नवागढ, जैजैपुर और डभरा विकास खंड में टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण महाअभियान के निर्धारित दिवसों में विभागीय अमलों को पूरी क्षमता के साथ टीकाकरण करने के निर्देश दिये गये हैं। टीकाकरण महाअभियान में एसडीएम, जनपद पंचायत के सीईओ, नगरीय निकाय के सीएमओ, बीईओ और महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिये हैं। प्रथम और द्वितीय डोज के छुटे हुए हितग्राहियों की ग्रामवार सूची तैयार की जा रही है। स्थानीय स्तर पर मुनादी, रैली, दिवाल लेखन, नारा लेखन तथा अन्य माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। मोबिलाइजेशन, मोटिवेशन और टीकाकरण के लिए गठित मोबाईल टीम द्वारा 10-10 घरों का समूह बनाकर लक्ष्य दिया जा रहा है। टीकाकृत युवाओं को टीकाकरण मित्र बनाकर अभियान में शामिल किया जा रहा है।
Posted By: Nai Dunia News Network