छत्तीसगढ़

जहां यात्री नहीं रूकते वहां बनाए जा रहे प्रतीक्षालय

Publish Date: | Tue, 07 Dec 2021 11:41 PM (IST)

फोटोः 7 जानपी 2 – यात्री प्रतीक्षालयबलौदा (नईदुनिया न्यूज)। नगर में दो स्थानोंपर लाखों रुपए खर्च कर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया जा रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र में यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य होने के बाद भी इसके लिए नियमानुसार नगर पंचायत से न टेंडर कराया गया, और ना ही वर्क आर्डर जारी किया गया है। फिर भी नगर पंचायत में डीएमएफ मद के लगभग 6 लाख रुपए की लागत राशि से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया जा रहा है। यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य ऐसेस्थान पर किया जा रहा है जहां कोई उपयोग नहीं होगा । एक यात्री प्रतीक्षालय खंडहर हो रहे प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास बनाया जा रहा है। प्रतिक्षा बस स्टैंड को बने लगभग 13 वर्ष हो गए । जहां अभी तक बसों का संचालन शुरु नही हो सका । बस स्टैंड खण्डहर में तब्दील हो गया है। इसी के पास एक यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर कोई उपयोग नही है। ऐसा ही दूसरा यात्री प्रतीक्षालय को वहां बनाया जा रहा हैजहां इसका कोई औचित्य नहीं है। लाखों रुपए की बर्बादी की जा रही है। एक तो नगर पंचायत में बिना टेंडर ,बिना वर्क आर्डर के कार्य किया जा रहा है। वही जहां जरूरत नही है वहां लाखो रुपये खर्च कर निर्माण कार्यकिया जा रहा है। यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण नगर पंचायत द्वारा नहीं कराया जा रहा है न ही नगर पंचायत से इसके लिए कोई टेंडर या फिर वर्क ऑर्डर हुआ है। नगर पंचायत में इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, बन रहेप्रतीक्षालय में बोर्ड में यात्री प्रतीक्षालय के नीचे नगर पंचायत बलौदा लिखा है। नगर पंचायत में निर्माण कार्य का कोई दस्तावेज नही है। कौन से मद से निर्माण कार्य किया ज रहा है, कितनी राशि खर्चहोरही है, कौन ठेकेदार हैइसकी जानकारी भी नगर पंचायत मेंनहीं है। पंचायतों में भी किया गया निर्माण बलौदा ब्लाक के बहुत से ग्राम पंचायतों में डीएमएफ मद से यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया था, जो बेकार साबित हो रहे हैं। डीएमएफ मद की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है। जहां जरूरत नही वहां निर्माण हो रहा है।

Posted By: Nai Dunia News Network

 

Related Articles

Back to top button