![e0a4a8e0a587e0a49fe0a4ace0a4bee0a4b2 e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4af e0a4b8e0a58de0a4a4e0a4b0e0a580e0a4af e0a4b8e0a58de0a4aae0a4b0 61abb6abaeab7](https://shashwatkalam.com/wp-content/uploads/2021/12/e0a4a8e0a587e0a49fe0a4ace0a4bee0a4b2-e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4af-e0a4b8e0a58de0a4a4e0a4b0e0a580e0a4af-e0a4b8e0a58de0a4aae0a4b0_61abb6abaeab7.jpeg)
Publish Date: | Sat, 04 Dec 2021 11:52 PM (IST)
महासमुंद। स्थानीय मिनी स्टेडियम में जिला नेटबाल संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेटबाल राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन शनिवार से किया जा रहा है। आयोजन में हिस्सा लेने के लिए 12 जिलों के खिलाड़ी पहुंचे हैं। पहले दिन विभिन्न जिलों के बीच मैच खेला गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपद सदस्य निधि लोकेश चंद्राकर, एसडीएम भागवत जायसवाल, नायब तहसीलदार सूरज बंछोर द्वारा किया गया। इस दौरान जिला खेल अधिकारी, रिवरडेल स्कूल प्राचार्य पूजा शर्मा, जावेद खान और विजय महतो सहित अन्य मौजूद रहे। आयोजन संघ ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता के लिए प्रत्येक जिले से जूनियर और सब जूनियर की बालक-बालिका वर्ग से कुल चार टीमें हिस्सा लेने के लिए पहुंचीं हैं। जूनियर बालिका वर्ग में बिलासपुर और सरगुजा के बीच खेले गए मैच में सरगुजा, रायपुर-दुर्ग में दुर्ग, बिलासपुर-राजनादगांव में राजनादगांव, कोरबा-बिलासपुर में कोरबा, भाटापारा-राजनादगांव में राजनादगांव, भाटापारा-कोरबा में कोरबा, बिलासपुर भाटापारा में बिलासपुर, सरगुजा-भाटापारा में सरगुजा, जूनियर बालक वर्ग में महासमुंद-राजनादगांव में महासमुंद, जांजगीर-रायपुर में जांजगीर, दुर्ग-बालोद में दुर्ग, बेमेतरा-बिलासपुर में बिलासपुर, जूनियर बालिका वर्ग में बिलासपुर-सरगुजा में सरगुजा, रायपुर-दुर्ग में दुर्ग, राजनादगांव-बिलासपुर में राजनादगांव, भाटापारा-कोरबा में भाटापारा, बालोद-धमतरी में बालोद, भाटापारा-बिलासपुर में बिलासपुर,सरगुजा-भाटापारा में सरगुजा विजयी रही।बड़े आयोजन का शहरउद्घाटन सत्र को संबोधित करती हुई मुख्य अतिथि जनपद सदस्य निधि लोकेश चंद्राकर ने कहा कि महासमुंद बड़े आयोजनों का शहर है। यहां आयोजन को लेकर खिलाड़ियों के साथ आयोजकों व नागरिकों में भी व्यापक उत्साह रहता है। लोगों के सहयोग से ही यह संभव हो पाता है। अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। बाद खिलाड़ियों से परिचय लेकर आयोजन प्रारंभ किया गया।—
Posted By: Nai Dunia News Network